Online Registration for Samsung Noida Apprenticeship Drive at Govt Divisional ITI Gwalior on 28 December 2021
समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक  28.12.2021 को प्रात: 9.30 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर में  नॉएडा उत्तर प्रदेश से सैमसंग ग्रुप की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग डिस्प्ले नॉएडा प्रा. लिमिटेड में  250 अप्रेंटिस पदों की भर्ती  हेतु अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमे मध्य प्रदेश के शासकीय / निजी आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते है। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 22 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। सफल आवेदकों को रु. 9610/-  प्रतिमाह + निःशुल्क कैंटीन + परिवहन सुविधा + वन टाइम सेटलमेंट अलाउंस - रु. 3000/- + फेस्टिवल बोनस (वार्षिक) - रु. 9610/-  + उपस्थिति भत्ता रु.1000/- तक + नाईट शिफ्ट भत्ता रु.100/- प्रति रात्रि देय होगा (कुल  अनुमानित CTC रु. 15000/- प्रतिमाह है)। उक्त के अतिरिक्त मेडिकल कवर कार्ड सुविधा भी प्रदाय की जाएगी, जिसके द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं ट्रेड से सम्बंधित सरल  बहु-विकल्पीय प्रश्न  (Objective Type Question) पूछे जाएंगे। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान सभी को कोविड19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक  फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे। अप्रेंटिसशिप ड्राइव के दौरान  शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर के अप्रेंटिसशिप प्रकोष्ठ द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। अप्रेंटिसशिप ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/EfEQpu2GnhHGNao87 पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप स्टेट अप्रेंटिसशिप मॉनिटरिंग सेल (SAMC) भोपाल के दूरभाष क्रमांक  0755-2985891 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा  शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार श्री भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है।

Facebook Page - Placement Cell Govt. Divisional ITI Gwalior
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy