CTET-HM #32 paper 1 set-a 2021
पर्यावरण अध्ययन
Sign in to Google to save your progress. Learn more
1. कोई व्यक्ति 29 नवम्बर, 2019 को एक एक्सप्रेस ट्रेन में सूरत (गुजरात) से नगरकोइल (केरल) जाने के लिए बैठा । यह ट्रेन सूरत से 19.45 बजे चली और 1 दिसम्बर, 2019 को 11.45 बजे नारकोइल पहुँची । यदि सूरत से नारकोइल के बीच ट्रेन-मार्ग की दूरी 2120 km है, तो इस यात्रा में ट्रेन की औसत चाल थी
1 point
Clear selection
2. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेटलिफ्टर है ?
1 point
Clear selection
3. नीचे दियागया कौन सा एक समूह जड़ोंका है ?
1 point
Clear selection
4. 'रेगिस्तानी ओक' नाम का एक पेड़ है, जो पाया जाता है
1 point
Clear selection
5. नीपेन्थिस, वह पौधा जो शिकार करता है, के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए : (A) यह पौधा ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया और भारत में मेघालय में पाया जाता है। (B) इसका आकार घड़े जैसा होता है और इसका मुँह एक पत्ती से का होता है। (C) यह केवल छोटे कीड़े-मकोड़ों को फंसाकर उनका शिकार कर सकता है। (D) यह छोटे कीड़े-मकोड़ों को खींचने के लिए मोहक आवाज़ निकालता है जो इसमें फंस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते। इनमें सही कथन हैं
1 point
Clear selection
6. भारत की आज़ादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिएगए किस राज्य में स्थित है ?
1 point
Clear selection
7. उच्च ज्वर (तेज बुखार) के साथ कंपकंपी जिसका उपचार सिंकोना पेड़ की छाल से किया जा सकता है, वह है
1 point
Clear selection
8. किसी डॉक्टर का घरX पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो x के ठीक पूर्व में 600 m की दूरी पर है, फिर वह B पर जाते हैं जोA के ठीक दक्षिण में 450 m की दूरी पर है, फिर वह C पर जाते हैं जो Bके ठीक पश्चिम में 120 m की दूरी पर है और अन्त में वहY पर अपने अस्पताल पहुँचते हैं जोC के ठीक उत्तर में 90 m की दूरी पर है। अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घरकीसही दिशा क्या है ?
1 point
Clear selection
9. 'चेराओं नाच कहाँ के लोग करते हैं ?
1 point
Clear selection
10. तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य हैं
1 point
Clear selection
11. NCF-2005 के अनुसार निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन शिक्षण का उद्देश्य नहीं होना चाहिए?
1 point
Clear selection
12. पर्यावरण अध्ययन कक्षाओं II से V के लिए एक विषय क्षेत्र है, जो संकलित करता है
1 point
Clear selection
13. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के संदर्भ में सही है ?
1 point
Clear selection
14. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है यह झंगित करता है, कि
1 point
Clear selection
15. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम के सुझावित प्रकरणोंका उपप्रकरण है ?
1 point
Clear selection
16. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के लिए वांछनीय गतिविधि है ?
1 point
Clear selection
17. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन में बच्चों के द्वारा ज्ञान की रचना में महत्त्वपूर्ण है ? (A) बच्चोंका सक्रिय भाग लेना (B) बच्चों के समुदाय के सदस्य (C) पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तकें (D) पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में दी गए व्याख्या और परिभाषा
1 point
Clear selection
18. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन सीखने में प्रभावशाली तरीके से जोड़ा जा सकता है (A) वृत्तांत (B) कहानियाँ (C) शिक्षक के द्वारा अवधारणाओं की प्रभावशाली व्याख्या (D) शिक्षक के द्वारा अवधारणाओं का प्रभावशाली प्रदर्शन और व्याख्या
1 point
Clear selection
19. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षक के द्वारा बच्चों को जानवरों का अवलोकन और उनका चित्र बनाने को प्रेरित करने का उद्देश्य है (A) बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना। (B) बच्चों में अवलोकन और रचना कौशलों का विकास करना। (C) बच्चों में सौंदर्यगत् संवेदना का विकास करना।
1 point
Clear selection
20. पर्यावरण अध्ययन में शिल्पकला और चित्रकला को समूह में करके सीखने पर बल दिया जाता है क्योंकि - (A) कक्षा की अनुशासनहीनता को रोकने के लिए समूह में सीखना शिक्षकों के लिए एक आसान और बहुत प्रभावशाली युक्ति है। (B) समूह में सीखना सहपाठी द्वारा सीखने को प्रोत्साहित करता है। (C) समूह में सीखना कक्षा में सामाजिक अन्तःक्रियाको बेहतर करता है। (D) समूह में सीखना पर्यावरण अध्ययन के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने में सहायता करता है।
1 point
Clear selection
21. निम्नलिखित में से क्या पर्यावरण अध्ययन को सीखने का सबसे प्रभावशाली संसाधन है ? (A) परिवार के सदस्य (B) समुदाय के सदस्य (C) समाचार-पत्र (D) कक्षा
1 point
Clear selection
22. निम्नलिखित सीखने के कौन से सिद्धांत का पर्यावरण अध्ययन में अनुसरण होता है ?
1 point
Clear selection
23. निम्नलिखित में से कौन सा पर्यावरण अध्ययन में सीखने का रचनात्मक आकलनका साधन नहीं है
1 point
Clear selection
24. निम्नलिखित में से किसको पर्यावरण अध्ययन में बच्चों के आकलन में दूर करना चाहिए ?
1 point
Clear selection
25. एक कक्षा V की शिक्षक एक क्रियाकलाप का संचालन करती है जिसमें वह कक्षा के बच्चों से फर्श पर चीनी के कुछ दाने डालने को कहती है और उनको चींटियों के आने का इंतजार करने को कहती है। बच्चों को इस क्रियाकलाप से अर्थपूर्ण सीखने को मिल सकता है यदि शिक्षक -
1 point
Clear selection
26. नीचे दी गयी सूची पर विचार कीजिए: कछुआ, घड़ियाल, कौआ, बत्तख, मछली इस सूची में से निम्न में से कौन सा दूसरों से भिन्न
1 point
Clear selection
27. कॉलम-I की मदों का कॉलम-II की मदों से सही मिलान है
1 point
Captionless Image
Clear selection
28. नीचे दिए गए पक्षियों की कौन सी प्रजाति झटके से अपनी गर्दन आगे-पीछे करती है ?
1 point
Clear selection
29. घरों के नीचे दिए गए विवरणों पर विचार कीजिए : (A) राजस्थान में गांव के लोग मिट्टी के घरों, जिनकी छतें कंटीली झाड़ियों की होती हैं, में रहते हैं। (B) मनाली (हिमाचल प्रदेश) में घर बाँसों के खंभों पर बनाए जाते हैं। (C) लेह में पत्थर के दो मंजिलें घर बनाए जाते हैं । नीचे की मंजिल पर जरूरत का सामान और जानवरों को रखते हैं। इनमें सही कथन है
1 point
Clear selection
30. हाथियों के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचारकीजिए: (A) हाथी बहुत कम आराम करते हैं, यह एक दिन में केवल 2 से 4 घंटे ही सोते हैं। (B) एक बड़ा हाथी एक दिन में 200 kg से अधिक पत्तियाँ और झाड़िखा लेता है। (C) इन्हें पानी और कीचड़ में खेलना बहुत भाता है, इससे इनके शरीर को ठंडक मिलती है। (D) किसी हाथियों के झुण्ड में सबसे बुर्ला हथिनी ही सभी फैसले लेती है। इनमें सही कथन हैं
1 point
Clear selection
Submit
Clear form
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy