शासकीय ई वि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा (छत्तीसगढ़)
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सत्र 2019-20 के स्नातक (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) एवं स्नातकोत्तर (पूर्व /अंतिम) के सभी नियमित/ स्वाध्यायी एवं ATKT के परीक्षा के लिए इन प्रविष्टियों को पूर्ण कर दिनांक 19.08.2020  तक भरें |
Email *
आवश्यक निर्देश
1. यह गूगल फॉर्म सिर्फ शासकीय ई वि स्नातकोत्तर महाविद्यालयए कोरबा (छत्तीसगढ़) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं इस केन्द्र में सम्मिलित स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए ही है। अन्य महाविद्यालय के छात्र.छात्राएं इस फॉर्म को न भरे।  
2. इस फार्म को दिनांक 19.08.2020 तक अनिवार्य रुप से भरना सुनिश्चित करें।
3. सभी जानकारी प्रविष्ट करना अनिवार्य है एवं सही जानकारी ही प्रविष्ट करे l
4. सभी जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही भरे l
1. क्या आप शासकीय ई वि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस वर्ष किसी परीक्षा के लिए पंजीकृत है? *
(अन्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इस फॉर्म को न भरे। )
2. रोल नंबर (अनुक्रमांक संख्या ) *
स्नातकोत्तर कक्षा के सेमेस्टर के विद्यार्थी रोल नंबर नहीं होने की स्थिति में अपना USER ID दर्ज कर सकते हैं।
3. विद्यार्थी का नाम (अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में) *
4. कक्षा वर्ष या सेमेस्टर *
स्नातकोत्तर कक्षा के छात्र - छात्राएं विभाग का चयनकरें।
5. आप इस कक्षा में किस प्रकार के विद्यार्थी है? *
6. मोबाइल नंबर (Whatsapp) *
7. क्या आपके पास एंड्राइड मोबाइल है? *
8. अपना ईमेल पुनः दर्ज करे (स्पेलिंग पर विशेष ध्यान भी देंगे) *
उदहारण के लिए - कभी कभी लिखते समय gmail की जगह gamil, gmial, gmali दर्ज हो जाता है जिससे आपको मेल प्राप्त होने में परेशानी होती है, जिसे  बाद में सुधारा नहीं जा सकता l
9. क्या आप अपने घर से अपना ईमेल देख सकते है ? *
10. विशेष जानकारी (आप पर लागु हो तभी भरे अन्यथा रिक्त छोड़ दे)
(अगर कोई छात्र-छात्रा इस महाविद्यालय में अन्य किसी परीक्षा में भी सम्मिलित हो रहे हो जिसका उल्लेख इस फॉर्म द्वारा नहीं हो पा रहा हो तो इसमें दर्ज कर सकते है |)
A copy of your responses will be emailed to the address you provided.
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
reCAPTCHA
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy