Online Registration for Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela (PMNAM) at 15 Govt ITIs of  Balaghat, Jabalpur and Rewa Zone on 11th March 2024
समस्त को सूचित किया जाता है कि दिनांक  11 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे से मध्यप्रदेश के 15 जिले की शासकीय आईटीआई (यथा शासकीय आईटीआई बालाघाट, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया एवं अनुपपुर) में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला  (PMNAM)  का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंकhttps://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर आवेदक पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप कौशल विकास संचालनालय  मध्यप्रदेश भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा जिले की संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते है।
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy