संवेद कथा उत्सव - 2021 हेतु पाठकों की पसन्द की सर्वश्रेष्ठ कहानी के चयन के लिये पिछले वर्ष कथा-संवेद में प्रकाशित कहानियों में सर्वाधिक पढ़ी, सुनी और साझा की गई तीन कहानियाँ नामित की जा रही हैं। आपसे आग्रह है कि अपनी पसन्द से हमें अवगत कराने के लिये इस ऑनलाइन वोटिंग में अवश्य हिस्सा लें।