जिला कोरबा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में व्याख्याता  पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 
अभ्यर्थी जिस Gmail ID से Login कर ऑनलाईन आवेदन करेंगे उस Gmail ID के माध्यम से आप अपने आवेदन को अंतिम दिनांक तक देख एवं Edit कर पायेंगे। अंतिम दिनांक के उपरांत आवेदन को Edit करने की अनुमति नहीं होगाी।
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Email *
अभ्यर्थी ऑनलाईन फॉर्म भरने से पहले निम्न बिंदुओं को ध्यान से पढे़ं
1. ऑनलाईन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा साक्षात्कार/कौशल परीक्षा के पूर्व की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिये संपूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा।

2. आवेदन भरने के पूर्व विज्ञप्ति में जारी किये गये भर्ती नियमों को ध्यान से पढ़े।

3. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फॉर्म में समस्त प्रविष्टियाँ अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में किया जाना अनिवार्य है।

4. अभ्यर्थी स्वयं/पिता/पति/के नाम के सामने श्री/श्रीमती/कु./सुश्री आदि न लगावें।

5 अभ्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें त्रुटिपूर्ण आवेदन, भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी को भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है। केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी का आवेदित पद पर चयन का अधिकार नहीं होगा।

6 अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन के दौरान सही जी-मेल आई.डी. का प्रयोग करें।

7 आवेदकों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् मेरीट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा तथा दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यथिर्यों को साक्षात्कार/कौशल परीक्षा में आमंत्रित किया जाएगा।

8 अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अधिक सुविधा के लिये लैपटॉप/डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें।

9. अभ्यर्थी यदि एक से अधिक विद्यालय हेतु आवेदन करना चाहते है तो प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक आवेदन किया जाना होगा |

10. विज्ञप्ति मे जारी विद्यालय वार रिक्त पदों के अनुसार ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा ।  

11. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 01/08/2022 है।

मेरे द्वारा उपरोक्त निर्देश एवं भर्ती हेतु जारी किये गए विज्ञप्ति में दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लिया गया है. *
Required
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy