पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा की स्थिति में फार्म का सिद्धान्त -4
विषय - व्यष्टि अर्थशास्त्र (पाठ-4, पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा की स्थिति में फार्म का सिद्धान्त ) कक्षा-12 के लिए
कुल प्रश्नों की संख्या - 25  
प्रश्न संकलनकत्र्ता श्री प्रदीप नेगी (प्रवक्ता-अर्थशास्त्र) फोन - 9720893445
नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है इसके साथ अपना नाम, कक्षा तथा विद्यालय का नाम जरूर लिखे। प्रश्न हल करने के बाद अन्त में Submit जरूर करे इससे आपका Response submit  हो जायेगा और आपको अपने प्राप्त अंकों का पता चल जायेगें।  

Sign in to Google to save your progress. Learn more
NAME *
SCHOOL NAME *
BLOCK NAME *
1. किसी फर्म के निर्गत (Output)  और आगत (Input)  के बीच के सम्बन्धों को ............... कहते है। *
1 point
2. वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं जिसे विक्रेता किसी निशिचत समय, बाज़ार तथा कीमत पर बेचने के लिए तैयार हो ? *
1 point
3. पूर्ति को प्रभावित करने वाले तत्त्व इनमें से कौन सा है ? *
1 point
4. पूर्ति की माँग और कीमत में कौन सा सम्बन्ध होता है ? *
1 point
5. सामान्यतः यदि किसी वस्तु की कीमत में वृद्वि होती है तो उस वस्तु की पूर्ति पर कैसा प्रभाव पड़ेगा ? *
1 point
6. वस्तू की पूर्ति किससे प्रभावित होती है ? *
1 point
7. किसी वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ पर *
1 point
8. समय की दृष्टि से बाजार का वर्गीकरण हैं ? *
1 point
9. किसी वस्तु का .......... वस्तु की कुल मात्रा को बताता है जो कि किसी समय-विशेष पर बाज़ार में उपलब्ध होती है ? *
1 point
10.  क्रेताओं व विक्रेताओं की संख्या अधिक होना, बाज़ार का पूर्ण ज्ञान होना, वस्तुओं की समरूप होना, साधनों का गतिशील होना आदि कौन से बाज़ार की विशेषताएँ है ? *
1 point
11. जब एक वस्तु की उत्पादन प्रक्रिया में दूसरी वस्तुएँ स्वयः ही उत्पन्न हो जायें तो उन वस्तुओं की पूर्ति को ............. पूर्ति कहते है ? जैसे गेहूँ तथा भूसा आदि। *
1 point
12. जब एक आवश्यकता की पूर्ति अनेक वस्तुओं द्वारा की जा सकती है तो ऐसी वस्तुएँ ................पूर्ति वाली वस्तुएँ कहलाती है। जैसे सड़क एवं रेल यातायात। *
1 point
13. किस बाजार में औसत आगत एवं सीमान्त आगम बराबर होता है? *
1 point
14. किस बाजार में फर्म कीमत प्राप्तकर्त्ता होती है? *
1 point
15. पूर्ति के नियम के अनुसार, S = f (………..) *
1 point
16.किसी वस्तु की बिक्री करने से एक फर्म को जो कुल राशि प्राप्त हो, उसे क्या कहते हैं ? *
1 point
17. एकाधिकार तथा एकाधिकारी प्रतियोगिता में फर्म का माँग वक्र किस ओर होता है ? *
1 point
18. पूर्ण प्रतियोगिता में AR वक्र OX-अक्ष के *
1 point
19. पूर्ति वक्र अपने दायें नीचे की ओर कब खिसकता है ? *
1 point
20. किसी फर्म के पूर्ति वक्र को निर्धारित करनेवाले तत्त्व हैं *
1 point
21. पूर्ति लोच की माप की रीतियाँ है: *
1 point
22. पूर्ति लोच को प्रभावित करनेवाले घटक कौन से हैं ? *
1 point
23. फर्म का लाभ निम्न में से किस बिन्दु पर अधिकतम होगा? *
1 point
24. बाजार में संतुलन किस बिन्दु पर होता है ? *
1 point
25. चित्र देख कर बतायें कि यह किस प्रकार कि पूर्ति है ? *
1 point
Captionless Image
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy