विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने हेतु फिडबैक फॉर्म
Government College Gurur

Feedback Date From 25-06-2022 to 30-06-2022

शासकीय महाविद्यालय गुरूर के सत्र 2021-22 में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों को सूचित किया जाता है कि शिक्षक-पालक बैठक में पालकों द्वारा एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों हेतु ड्रेस कोड लागू करने की मांग किया जाता रहा है। साथ ही महाविद्यालय जनभागीदारी समिति द्वारा भी इस हेतु पालकों एवं विद्यार्थियों के हित में एवं विद्यार्थियों के अनुरूप कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय गुरूर में नियमित अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने हेतु आपकी राय जानना आवश्यक है। अधिकतम मतानुसार आगे की कार्यवाही निर्धारित की जायेगी। अतः आपसे आग्रह किया जाता है कि इस फिडबैक फॉर्म को अवश्य भरें। यह केवल नियमित विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के लिए है। आपकी जानकारी का महाविद्यालय के रिकार्ड से मिलान कर अंतिम निर्णय में सम्मिलित किया जायेगा।

रंग चयन में स्पष्ट बहुमत (कुल फिडबैक का न्यूनतम 1/3 ) नहीं होने पर उच्च चयन वाले 04 रंगों के साथ पुनः फिडबैक फार्म भराया जायेगा।

फार्म भरनें से पहले गूगल लॉगिंन करना आवश्यक है। एक मेल आईडी से एक बार ही फार्म भरा जायेगा।

Email *
Next
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy