बिहार राज्य के स्थानीय निकायों द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के तहत नियुक्त किए गए विद्यालय अध्यापकों के समान करने हेतु प्रकाशित बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम 4 के आलोक में राज्य में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा लिया जाना है। इस नियमावली के तहत स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा परीक्षा आयोजित करने से संबधित जारी विज्ञापन में पाठ्यक्रम से संबधित दिशा निर्देश के अनुसार बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार की टीम के द्वारा प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत वर्ग 1 से 8 के शिक्षकों को भाषा, सामान्य अध्ययन एवं संबधित विषय की तैयारी में अपेक्षित सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बिहार के विभिन्न जिलों के चिह्नित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा वर्ग 1 से 5 एवं वर्ग 6 से 8 की पाठ्य पुस्तिका से संबधित विभिन्न अध्याय से उपयोगी एवं महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न एवं इसके सही उत्तर को क्विज के रूप तैयार किया गया है।