Self assessment (Hindi)
अगर आपका स्कोर 0 से ज्यादा है तो अपने मनोचिकित्सक से संपर्क करे!
Sign in to Google to save your progress. Learn more

क्या पिछले कुछ दिनों (15) से

अत्यधिक उदासी, कार्य में अरुचि या निराशा महसूस करना ?

चिड़चिड़ापन, घबराहट, आत्मग्लानि  महसूस करना ?  

मन में रोने की इच्छा, आत्मविश्वास की कमी  

भविष्य के बारे में निराशा, मन में आत्महत्या के विचार

किसी से बातें करने का मन नहीं करता  

पहले की तुलना में अपने मन पसंद काम करने में बहुत कम दिलचस्पी होना या मजा आता है?

थकान महसूस करना या शरीर में बहुत कम ऊजा र्होना?

*
1 point
Required

मन लगातार या तो बहुत उदास या फ़िर अत्यधिक खुश रहता है l

छोटी-छोटी बातों पर या बेवजह गुस्सा हो जाना, विवादो या झगडों में पड़ जाना 

बिना कारण हँसना, बोलना, नाचना, गाना  

बड़े-बड़े दावे (बातें) करना, खुद को बड़ा बताना 

नींद तथा भूख कम  

बहुत कम सो रहे हैं, लेकिन फिर भी खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करते है?

अत्यधिक तेजी, अत्यधिक ऊर्जा, अत्यधिक ऊत्तेजना तथा ऊँची ऊँची बाते करने का दौर आता है 

  सामान्य से अधिक जुआ, ट्रेडिंग (शेयर, विदेशी मुद्रा, मुद्रा) जैसी जोखिम भरी गतिविधियों में भाग लिया है?

अपनी क्षमता से परे खर्चे करने की इच्छा करना 

यौन इच्छा में वृद्वि

*
1 point
Required
क्या आप पिछले 1 महीने के दौरान  घबराए हुए, चिंतित महसूस कर रहे हैं?
क्या आप पिछले 1 महीने के दौरान सामान्य से अधिक भयभीत  महसूस कर रहे हैं?
क्या आपने उन समाचारों, सूचनाओं, स्थितियों, परिस्थितियों से बचना शुरू कर दिया है जो आपको चिंतित करती हैं?
*
1 point
Required
क्या आपने पिछले 1 महीने के दौरान अस्पष्टीकृत दर्द (जैसे, सिर, पीठ, जोड़ों, पेट, पैर) का अनुभव किया है जो इतने गंभीर नहीं है  या लगातार नहीं होते हैं?
क्या आपको लगता है कि पिछले 1 महीने के दौरान आपकी बीमारियों को आपके रिश्तेदारों या हेल्थकेयर पेशेवरों द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है?
*
1 point
Required
क्या आपने पिछले 1 महीने के दौरान खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में सोचा है?
ऐसे विचार आना की आप मर जाते तो ठीक होता?
*
1 point
Required
क्या आप उन चीजों को सुन रहे हैं जो अन्य लोग नहीं सुन सकते हैं, जैसे कि पिछले 1 महीने के दौरान आसपास कोई नहीं होने पर भी कानो में किसी प्रकार की आवाजे आती है ?

क्या आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके विचारों को सुन सकता है, या आप यह सुन सकते हैं कि दूसरा व्यक्ति क्या सोच रहा था?
*
1 point
Required
क्या आप पिछले एक महीने के दौरान अच्छी नींद लेने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं? *
1 point
Required
क्या आप पिछले 1 महीने के दौरान याददाश्त से जुड़ी समस्याओं (जैसे, याद करने में कठिनाई, आसानी से भूल जाना) का अनुभव कर रहे हैं? *
1 point
Required
आपके न चाहने पर भी आपके दिमाग मे अजीबोगरीब विचार आते रहते हैं।आप एक ही चीज को बार  बार छूते, गिनते हैं अथवा एक ही कार्य को बार-बार करते हैं जैसे कि हाथों को बार-बार धोना,  

विचार- एक शब्द, वाक्य या ध्वनि जो बुरी लगती हो, परेशान करती हो अथवा ईर्ष्या या निन्दापूर्ण हो। आप उसको न सोचने की कोशिश करते हैं लेकिन आप ऐसा कर नहीं पाते। आप चिन्ता करते हैं कि आप को कोई संक्रमण (कीटाणु, धूल या एच आई वी द्वारा या कैंसर) न हो जाय या आपकी लापरवाही से किसी को नुकसान हो सकता है।
दिमाग में तस्वीरें – जो दिखाती हैं कि आपके परिवार में किसी की म्रृत्यु हो गयी है, या आप उग्र व्यवहार कर रहे है। सेक्स सम्बन्धी जो आपके व्यक्तित्व से मेल न खाती हो, चाकू भोकतें हुये या गाली देते हुये या धोखाधड़ी करते हुये। 
संदेह/शंका- आप घंटों विस्मित रहते कि कही आपसे कोई एक्सीडेंट तो नही हो गया या आपसे किसी को नुक़सान पहुंचाया आप चिन्तित रह सकते हैं कि अपनी कार से किसी को टक्कर मार दी है या आपने अपने घर की खिड़की और दरवाजे खुले छोड़ दिये हैं। 
चिन्तायें- आप अपने आप से लगातार बहस करते हैं कि इस कार्य को करुँ या उस कार्य को करुँ। इस प्रकार आप छोटा सा निर्णय भी नहीं कर पाते। 
पूर्णतावाद - दूसरे लोगों की अपेक्षा आप ज्यादा परेशान हो जाते हैं यदि चीजे बिल्कुल सही ढंग से सही अनुपात में या सही जगह पर न हो। उदाहरण के लिए अगर किताबें अलमारी ठीक ढंग से न रखी हों।  
क्या आपको पिछले 1 महीने के दौरान चिंता को दूर करने के लिए बार-बार कुछ दोहराए जाने वाले व्यवहार या मानसिक कार्य करने पड़ते हैं?
*
1 point
Required
क्या आपने कभी बहुत अजीब महसूस किया है, जैसे कि आपके आसपास के लोग या माहौल अजीब है या वास्तविक नहीं है या आप अपने शरीर के बाहर खड़े हैं और खुद को देख रहे हैं? *
1 point
Required
*
1 point
Required
Submit
Clear form
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy