पायनियर डॉम एन्त्रेप्रेंयूर्शिप सर्टिफिकेट प्रोग्राम
पायनियर डॉम एन्त्रेप्रेंयूर्शिप  सर्टिफिकेट कोर्स  में प्रवेश हेतु यह नि:शुल्क पंजीयन फॉर्म है। पंजीयन के बाद साक्षात्कार के आधार पर कोर्स के लिए प्रवेश दिया जायेगा  
  • यह कोर्स ऑनलाइन (Zoom Application ) होगा  
  • कोर्स एवं फीस के विषय में विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय दी जाएगी     
पायनियर डॉम एलएलपी, ब्रांड नाम पायनियर डॉम अकादमी - Powered by Roxbourg द्वारा संचालित एक स्टार्टअप एक्सेलेरेशन कंपनी है जिसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों को उनके व्यवसाय के विकास में सहायता करना है। कंपनी को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा एक सामाजिक प्रभाव के लिए स्टार्टअप के रूप में मान्यता प्राप्त है।

पायनियर डॉम का उद्देश्य "भारत में उद्यमियों (ग्रामीण सामाजिकको जमीनी स्तर पर अपने सामाजिक उद्यमों में तेजी लाने के लिए सशक्त बनाना" है।

हमारा मिशन 2033 तक भारत में जमीनी स्तर पर 1000 ग्रामीण सामाजिक उद्यमियों को सशक्त बनाना है।

पायनियर डॉम की वर्कशॉप/प्रोग्राम में अभी तक 97 उद्यमी भाग ले चुके हैं।
 
नाम *
पायनियर डॉम एन्त्रेप्रेंयूर्शिप सर्टिफिकेट 
Captionless Image
शहर / गाँव / जिला का नाम  *
सम्पर्क मोबाइल नंबर  *
सम्पर्क WhatsApp नंबर *
ईमेल  *
पायनियर डॉम  एन्त्रेप्रेंयूर्शिप  सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में आपको जानकारी कहाँ से मिली?
Clear selection
इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए किसी ने  कहा? यदि हाँ तो नाम लिखें।
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy