Voter's Pledge (District Sonipat)
  25 मई 2024 मतदान दिवस  
 मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान
                               
                                मेरा संकल्प

मैं भारत का नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेता / लेती हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगा / रखूंगी तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगा / करूगीं।

मैं, "सोनीपत " जिले में मजबूत लोकतंत्र के लिए चलाये जा रहे 'SVEEP' Program का समर्थन करता/करती हूँ और मजबूत लोकतंत्र की परिकल्पना को साकार करने में मेरी क्षमता के अनुसार सहयोग का संकल्प लेता/लेती हूँ ।
Sign in to Google to save your progress. Learn more
Email *
SVEEP- भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है। यह एक बहु-हस्तक्षेप कार्यक्रम है जो नागरिकों, मतदाताओं और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न तरीकों और मीडिया के माध्यम से पहुंचता है ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके और उनकी सूचित भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके। SVEEP को राज्य की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफ़ाइल के साथ-साथ पिछले दौर के चुनावों में चुनावी भागीदारी के इतिहास के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। आयोग कई मतदाता जागरूकता सामग्री तैयार करता है और उसे संचार के विभिन्न माध्यमों/प्लेटफार्मों यानी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित करता है।
उद्देश्य- प्रत्येक नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने और प्रत्येक चुनाव में सूचित और नैतिक तरीके से अपना वोट डालने के लिए प्रबुद्ध, सक्षम और सशक्त बनाना व चुनाव और लोकतंत्र में नागरिकों की सार्वभौमिक और प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करना।   ।
ECI Website :- https://ecisveep.nic.in/ 
District Webiste :- https://sonipat.gov.in/ 
Twitter:- https://twitter.com/dcsonipat

Full Name *
Mobile No. *
Village/City Name
Block Name
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy