इस मॉक टेस्ट के माध्यम से आप Unit Test ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, इस मॉक टेस्ट में 5 प्रश्न होंगे। इसमे आपके नाम (Name), विषय Subject), वर्ग (Class), अनुभाग (Section), क्रमांक (Roll Number) और परीक्षा की तिथि date भरनी होगी, उसके बाद आपको प्रश्न के सही उत्तर पर चिन्ह लगा कर Submit करना होगा।