अध्याय-6: खुली अर्थ-व्यवस्था 
विषय - समष्टि अर्थशास्त्र (पाठ-5, सरकारः कार्य और विषय-क्षेत्र ) कक्षा-12 के लिए
कुल प्रश्नों की संख्या - 25  
प्रश्न संकलनकत्र्ता श्री प्रदीप नेगी (प्रवक्ता-अर्थशास्त्र) फोन - 9720893445
नोट- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है इसके साथ अपना नाम, कक्षा तथा विद्यालय का नाम जरूर लिखे। प्रश्न हल करने के बाद अन्त में Submit जरूर करे इससे आपका Response submit  हो जायेगा और आपको अपने प्राप्त अंकों का पता चल जायेगें।  

Sign in to Google to save your progress. Learn more

वे समस्त मानवीय क्रियाओं जो वस्तुओं के उत्पादन से वितरण तक सम्पन्न की जाती है क्या कहलाती है।

*
1 point

जब किसी देश के विभिन्न स्थानों, प्रदेशों अथवा क्षेत्रों के बीच वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय होता है तो उसे ................... व्यापार कहते है।

*
1 point

जब विभिन्न राष्ट्रों के बीच वस्तुओं और सेवाओं का क्रय-विक्रय होता है तो इसे ............................. व्यापार कहते है।

*
1 point

विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है-

*
1 point

विदेशी विनिमय की मांग के प्रमुख स्रोत हैं –

*
1 point

व्यापार शेष - ?

*
1 point

व्यापार क्षेत्र में कौन सी मदें सम्मिलित होती हैं 

*
1 point

व्यापार संतुलन का संबंध ............ से है।

*
1 point

विनिमय दर का अर्थ है 

*
1 point

अपरिवर्तनीय पत्र मुद्रा की दिशा में विनिमय दर निर्धारण का कौन सा सिद्धांत अपनाया जाता है ?

*
1 point

वह दर जिस पर किसी दिय हुए समय पर मुद्रा की एक इकाई दूसरी देश की मुद्रा में बदली जाती है, वह दर क्या कहलाती है ?

*
1 point

ऐसा व्यापार जहाँ पर स्वतन्त्रता को समाप्त करके वस्तुओं के आयात-निर्यात पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगया जाता है उसे .......................... व्यापार कहते है ?

*
1 point

..........................  एक देश के निवासियों का बाकी विश्व के बीच किए गए समस्त लेन-देनों का किसी दिए हुए समय, और एक वर्ष का लिखित विवरण होता है।

*
1 point

यदि एक देश के निर्यात का मूल्य उस देश के आयात के मूल्य से अधिक हो तो व्यापार शेष ......................... होगा।

*
1 point

जब दो देशों के बीच व्यापार बिना किसी रोक-टोक के होता है अर्थात आयात व निर्यात पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है तो उसे कौन सा व्यापार कहते है ?

*
1 point

जब कोई देश अपनी मुद्रा के बाहारी मूल्य को कम कर देता है तो उसे क्या कहते है ?

*
1 point

जब कोई देश या एकाधिकारी अपने  बनी वस्तुओं को धरेलू बाजार की अपेक्षा विदेशों बाजार में सस्ते मूल्य पर बेचता है उसे क्या कहा जाता है ?

*
1 point
भुगतान असन्तुलन के क्या कारण है ?
*
1 point
वह बाज़ार जहां पर विदेशी मुद्रा का क्रय-विक्रय किया जाता है उस बज़ार को क्या कहते है ?
*
1 point

विदेशी विनिमय बाज़ार में दैनिक लेन-देन के कारोबार को कहते है ?

*
1 point
विदेशी विनिमय बाज़ार में भविष्य के लेन-देन वाले कारोबार को कहते है ?
*
1 point

................... वित्तीय लेन-देनों का लेखा होता है। इसमें परिसम्पत्तियों के सभी अन्तर्राष्ट्रीय लेन-देन एवं विक्रय का लेखा होता है।

*
1 point

भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में निम्न में से कौन-सा कथन स्थिति सुधारने में सहायक होगा।

*
1 point

यदि सरकार हस्तक्षेप न करे ता विनिमय दर का निर्धारण होता है।

*
1 point

एक देश का व्यापार शेष 100 करोड़ रू0 है और इसके वस्तुओं के निर्यात का मूल्य 175 करोड़ रू0 है। वस्तुओं के आयात का मूल्य ज्ञात करें।

*
1 point
Submit
Clear form
This content is neither created nor endorsed by Google. Report Abuse - Terms of Service - Privacy Policy