ज्ञानवीर महाप्रतियोगिता - 2        (दूसरा चरण)
सभी सम्मानीय अग्रबंधुओं को सादर जय श्री अग्रसेन 🚩
शरद पूर्णिमा एवं महालक्ष्मी वरदान दिवस के शुभ अवसर पर,
हम आपके लिए महाप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता लेकर आये हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अग्र बंधुओं में सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ावा देना है।
यह प्रतियोगिता 3 चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसका यह दूसरा चरण का प्रश्न पत्र है।
इस प्रश्न पत्र में कुल 25 प्रश्न हैं।
सभी प्रश्नों के समान 4 अंक हैं।
नाम   *
जिला एवं राज्य का नाम *
मोबाइल  *
1. वानर राज सुग्रीव की पत्नी का नाम क्या था?
*
4 points
2. महाराजा अग्रसेन जी के भाई का नाम क्या था? 
*
4 points
3. कुबेर के सेनापति का नाम क्या था?
*
4 points
4. महाराज जनक के छोटे भाई का नाम क्या था? 
*
4 points
5. रावण के पास पुष्पक विमान किससे छीना हुआ था?
*
4 points
6. मेघनाथ को नागपाश किस देवता ने दिया था? 
*
4 points
7. महर्षि विश्वामित्र किस कुल के थे?
*
4 points
8. रावण ने रामादल में किस गुप्तचर को भेजा था?
*
4 points
9. अग्रसेन कॉलेज, अग्रोहा में लगने जा रही महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का स्वरूप कैसा है? 
*
4 points
10.अबू धाबी मास्टर्स बैडमिंटन 2023 महिला एकल खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता?
*
4 points
11. 37वें राष्ट्रीय खेलों का पहला स्वर्ण पदक किस राज्य की महिला बैडमिंटन टीम ने जीता?
*
4 points
12. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'हामून' को किस देश द्वारा नाम दिया गया है?
*
4 points
13. अग्रोहा में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में माता महालक्ष्मी की स्थापना कब हुई थी? 
*
4 points
14. कुमार अग्रसेन ने महाभारत युद्ध में कितने दिन तक भाग लिया था? 
*
4 points
15. महाराजा अग्रसेन जी की जयंती सर्वप्रथम कब मनाई गई
*
4 points
16. श्री रामकृष्ण बेदिल जी के द्वारा अग्रभागवत कितनी भाषाओं में अनुवादित की जा चुकी है?
*
4 points
17. अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया? 
*
4 points
18. महाराजा अग्रसेन जी की पुत्री का नाम क्या था? 
*
4 points
19. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने अग्रवालो की कौन सी पुस्तक लिखी है? 
*
4 points
20. नागों के सेनापति का क्या नाम था? 
*
4 points
21. महाराज अग्रसेन जी की कुलवधुएं किस कुल की कन्या थीं?
*
4 points
22. वेद शास्त्र में कुल कितने अंग होते हैं? 
*
4 points
23. महाराजा अग्रसेन जी को महालक्ष्मी माता ने कितनी बार दर्शन दिए?
*
4 points
24. जन्मजेय के नागसत्र यज्ञ को किसने रुकवाया?
*
4 points
25. जन्मजेय किसके पुत्र थे?
*
4 points
Submit
Clear form
Never submit passwords through Google Forms.
This content is neither created nor endorsed by Google. - Terms of Service - Privacy Policy

Does this form look suspicious? Report